मुंबई, 13 मई 2025: बॉलीवुड में एक के बाद एक शानदार किरदार निभाकर अपने करियर को सफल बनाने वाले मिथुन चक्रवर्ती के बेटे ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन फिल्मों की असफलता के कारण उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। इन आलोचनाओं के बीच कुछ लोगों ने मिमोह चक्रवर्ती और उनके माता-पिता का मजाक भी उड़ाया।
हाल ही में एक इंटरव्यू में मिमोह चक्रवर्ती ने अपने करियर और निजी जिंदगी के बारे में बात की। इस बातचीत में उन्होंने कहा, ‘जब मैं फिल्मों में असफल रहा तो लोग मेरे माता-पिता का मजाक उड़ाने लगे। कोई भी मेरे पिता के काम का मजाक नहीं उड़ा सकता।
उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने मेरे माध्यम से उनका मज़ाक उड़ाया। जब इन लोगों ने मेरी मां (योगिता बाली) को निशाना बनाया तो मुझे लगा कि यह बहुत आगे बढ़ गया है। “मैं कहना चाहता हूं कि मेरी मां को इन चीजों में शामिल न करें।”
मिमोह के करियर फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज ‘खाकी-द बंगाल चैप्टर’ में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘ओय भूतनी के’, ‘मैं मुलायम सिंह यादव’, ‘रोश’, ‘जोगीरा सारा रा रा’ जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी देखे: सलमान ने सीजफायर के बाद किया था पोस्ट, ट्रोल होने के बाद डिलीट किया