दिल्ली, 09 दिसंबर 2025: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत को एआई क्षमताओं के विकास के लिए 17.5 अरब डॉलर (करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये) के निवेश का वादा किया।
यह निवेश एशिया में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। नडेला ने मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के साथ भारत के एआई अवसरों पर प्रेरणादायक बातचीत हुई।
नडेला ने कहा कि देश के लक्ष्यों को समर्थन देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट भारत के एआई-फर्स्ट भविष्य के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और संप्रभु क्षमताओं के निर्माण में मदद करेगा।
यह निवेश 2026 से 2029 तक चलेगा। इसमें क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किलिंग और डिजिटल क्षमताओं पर फोकस रहेगा। जनवरी 2025 में कंपनी ने 3 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था।