खसरा गिरदावरी समेत अन्य लम्बित केस तय समय में निपटाए जाएं

by TheUnmuteHindi
preeti yadav

पटियाला, 14 मई 2025 : डिप्टी कमिश्नर ने पटियाला जिले के माल अफसरों की कारगुजारी की समीक्षा करते निर्देश दिए की लंबित घरेलू तकसीम, सीमा रेखा, खसरा-गिरदावरी और नंबरदारी के मामलों को तय समय में निपटाया जाये।

पटियाला जिलों के माल अफसरों की कारगुजारी की समीक्षा करते डिप्टी कमिश्नर ने काम का निपटारा करने के लिए अधिकारी के लक्ष्य मानते कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर छह महीने से अधिक समय से लंबित पड़े। मामलों का निपटारा करना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जमीन की तकसीम और मिनती आदि केस जो खाली जमीन समय पर ही हो सकते हैं, उन का निपटारा भी तुरंत किया जाये।

इस दौरान सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को आदेश देते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जमीनी रिकार्ड और माल विभाग के साथ जूड़े और लम्बित कामों समेत अलग- अलग निगमों, स्टैंप ड्यूटी पर रजिस्ट्रेशन आदि की बकाया राजस्व रिकवरी को पहल के आधार पर मुकम्मल किया जाये।

यह भी देखें : बाढ़ से बचाव के लिए अगेती रणनीति बनाने के लिए बैठक

You may also like