पानी और सीवरेज के अवैध कुनैक्शनों के प्रति मेयर कुंदन गोगिया का रवैया सख्त

पानी और सीवरेज शाखा के अधिकारियों के साथ की विशेष बैठक

by TheUnmuteHindi

पानी और सीवरेज के अवैध कुनैक्शनों के प्रति मेयर कुंदन गोगिया का रवैया सख्त
– पानी और सीवरेज शाखा के अधिकारियों के साथ की विशेष बैठक
– मेयर की तरफ से शहर निवासियों को बकाया बिल भरने की अपील
पटियाला, 4 मार्च : कमर्शियल संस्थानों और दुकानों आदि में चल रहे पानी और सीवरेज के अवैध कुनैक्शनों ं को ले कर नगर निगम पटियाला के मेयर कुंदन गोगिया ने सख्ती की हुई है, इस सम्बन्ध में मेयर कुंदन गोगिया की तरफ से नगर निगम की पानी और सीवरेज शाखा के सुपरडैंट संजीव गर्ग और अन्य अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करके उन को शहर में पानी और सीवरेज के अवैध चल रहे कनैकशनों का सर्वे करवाने की सख्त हिदायत की।
मेयर कुंदन गोगिया ने कहा कि शहर की हद अंदर गैरकानून्नी पानी और सीवरेज कुनैकशनों को ले कर सख्त हिदायत जारी की है। निगम ने पटियाला निवासियों को चेतावनी दी है कि जो भी पानी और सीवरेज कुनेक्शन बिना मंजूरी लिए लगाए गए हैं, उनको फरवरी के महीने में रेगुलर करवाने सम्बन्धित कहा गया था, परंतु बहुत से कनेक्शन अवैध चल रहे हैं, जिनको विशेष सर्वे करवा कर काट दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्टाफ की तरफ से अब तक 180 अवैध कुनेक्शनों की जांच की गई है जिन सम्बन्धित नोटिस जारी करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। उन्होंने मीटिंग में हाजिर अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि पानी और सीवरेज शाखा के जो बिल बकाया खड़े हैं को वसूलने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। मेयर कुंदन गोगिया ने बताया कि वाटर स्पलाई ब्रांच की तरफ से अब तक 463 उपभोक्ताओंं को बकाए के नोटिस जारी किये गए हैं, जिनसे करीब 6 लाख रुपए की रिकवरी फरवरी महीने में से जा चुकी है। उन्होंने समुचे शहर निवासियों से अपील की कि जिस किसी की तरफ वाटर स्पलाई विभाग का बकाया रहता है, उसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तुरंत प्रभाव भरा जाए, नहीं तो बकाएदारों के खिलाफ कानून्नन कार्यवाही आरंभी जाएगी।
पलंबरों पर भी होगी सख्त कार्रवाई
मेयर कुंदन गोगिया ने नगर निगम अधिकारियों को हिदायत की कि यदि कोई भी पलंबर अवैध तरीके के साथ पानी या सीवरेज का नया कुनेक्शन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और निगम से मान्यता प्राप्त अवैध कुनेक्शन करने वाले पलंबर का लाइसेंस रद्द करके उसका सामान जब्त कर लिया जाए और उस खिलाफ पुलिस कार्यवाही करवाई जाए। इस मौके सुपरडैंट गुरप्रीत सिंह चावला, इंस्पेक्टर बलदेव सिंह और इंस्पेक्टर गोल्डी कल्याण भी उपस्थित रहे।

You may also like