चमोली के थराली में बादल फटने से कई लोग लापता, भारी मलबे ने बहाए कई घर

by Manu
cloudburst

चमोली, 23 अगस्त 2025: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में शुक्रवार रात करीब 1 बजे बादल फटने की दर्दनाक घटना ने इलाके में हाहाकार मचा दिया। इस हादसे में दो लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है, जबकि भारी बारिश से आने वाले मलबे ने कई घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया। राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर रवाना हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि थराली तहसील में रात में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मलबे के सैलाब ने एसडीएम आवास समेत कई मकानों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। एसडीएम आवास में ही चार फीट तक मलबा भर गया है। एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि हादसे में एक 20 वर्षीय लड़की और एक बुजुर्ग के लापता होने की सूचना है। दोनों के मलबे में दबे होने की आशंका है, और उनकी तलाश के लिए बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। थराली और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यह मलबा आया।

चमोली पुलिस ने बताया कि थराली थाना क्षेत्र में अतिवृष्टि से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने रात में ही स्थानीय लोगों को सतर्क किया और उन्हें घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। फिलहाल, इलाके में राहत कार्य जारी हैं, और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

ये भी देखे: Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही, अब तक 38 शव बरामद; 200 से ज्यादा लापता

You may also like