करनाल, 03 जुलाई 2025: करनाल के घरौंदा थाना क्षेत्र में कुटैल मोड़ के पास नेशनल हाईवे-44 पर 3 जुलाई को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 32 वर्षीय विशाल की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब विशाल अपनी ससुराल से बेटी के साथ बाइक पर घर लौट रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को मामूली चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और विशाल के परिजनों को सूचना दी। घरौंदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
विशाल के परिजनों ने बताया कि वह बीती रात अपनी ससुराल में था और घर जाने की जिद कर रहा था, लेकिन ससुराल वालों के कहने पर रात वहीं रुक गया। सुबह वह अपनी बेटी के साथ घर के लिए निकला, तभी यह हादसा हुआ। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घरौंदा थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
ये भी देखे: जयपुर-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 की मौत