बहादुरगढ़ में स्कूल पर फायरिंग के मामले में बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

by Manu
बहादुरगढ़ स्कूल फायरिंग

बहादुरगढ़, 06 जनवरी 2026: बहादुरगढ़ पुलिस ने स्कूल पर हुई फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में मिले चेहरों को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टूल्स का इस्तेमाल करके फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेस किया।

फेसबुक आईडी के आधार पर पहली गिरफ्तारी हुई। आरोपी की पहचान सतेंद्र के रूप में हुई, जो फेसबुक पर ‘जतिन’ नाम से सक्रिय था। पूछताछ में सामने आया कि पत्नी के साथ छेड़छाड़ के विरोध में वह नशे में धुत होकर फायरिंग करने पहुंचा था। उसे नहीं पता था कि हिस्ट्रीशीटर योगेश उर्फ सीटू का स्कूल कौन सा है। उसने योगेश के स्कूल पर ही डर व दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथ एक और व्यक्ति भी शामिल था, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ये भी देखे: अमृतसर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सभी संस्थानों में छुट्टी का ऐलान

You may also like