यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला

by Manu
तबादला

बरेली, 24 जून 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में पीसीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादला किए है। जिसमें बरेली जिले के चार पीसीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।

इस तबादला सूची के अनुसार

एसडीएम बरेली राजेश चंद्रा को एसडीएम गाजीपुर नियुक्त किया गया।

एसडीएम बरेली अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर बनाया गया।

एसडीएम आंवला नहने राम को एसडीएम हरदोई के पद पर भेजा गया।

एसडीएम बरेली शिल्पा ऐरन को भी एसडीएम जौनपुर नियुक्त किया गया।

बरेली विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह को एसडीएम रायबरेली बनाया गया।

वहीं, बरेली जिले में चार नए पीसीएस अधिकारियों को तबादला किया गया है।  विजय सिंह, जो पहले विशेष कार्याधिकारी, राजा टोडरमल सर्वे एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में थे, को एसडीएम बरेली नियुक्त किया गया।

आलोक कुमार, पूर्व में एसडीएम चंदौली, को एसडीएम बरेली बनाया गया।

राजीव मोहन सक्सेना, जो एसडीएम गोंडा थे, को एसडीएम बरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया।

विदुषी सिंह, पूर्व में एसडीएम सुल्तानपुर, को एसडीएम बरेली नियुक्त किया गया।

ये भी देखे: UP NEWS: यूपी के औरैया में पांच थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मियों का तबादला

You may also like