वीटा नकली घी प्रकरण में बड़ा एक्शन, थाना गोहाना के प्रभारी अरुण कुमार निलंबित

by Manu
यूपी पुलिस

गोहाना, 12 जनवरी 2026: नकली वीटा देसी घी प्रकरण में गोहाना पुलिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर थाना गोहाना के प्रभारी अरुण कुमार और एएसआई संदीप को तीन दिन पहले लाइन हाजिर करने के बाद आज निलंबित कर दिया गया है।

यह मामला 10 दिसंबर 2025 का है। शहर थाना गोहाना पुलिस ने खंदराई मोड़ के पास से जींद के गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार को कार में नकली वीटा देसी घी लाते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके पर वीटा मिल्क प्लांट, जींद के गुणवत्ता नियंत्रक सहायक प्रबंधक को बुलाकर जांच करवाई थी। जांच में कार में वीटा मार्का के करीब 450 लीटर देसी घी के पैकेट नकली पाए गए।

सुनील कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े जींद के राजेंद्र नगर निवासी फैक्ट्री मालिक नंदकिशोर को भी गिरफ्तार किया था। लेकिन इसके बावजूद आरोप लगे कि पुलिस ने मामले में प्रभावशाली और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों और बड़े लोगों तक जांच नहीं पहुंचाई, जिससे भ्रष्टाचार और पक्षपात के गंभीर आरोप लगे।

इन शिकायतों के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अरुण कुमार और एएसआई संदीप को पहले लाइन हाजिर किया और अब दोनों को निलंबित कर दिया है। विभाग ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी देखे: झज्जर में खेल कोच की लापरवाही पर एक्शन, खेल मंत्री के आदेश के बाद निलंबित

You may also like