उन्नाव में एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

by Manu
स्कूल बस हादसा

उन्नाव, 16 दिसंबर 2025: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हवाई पट्टी 241 किलोमीटर के पास एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक कार आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी। सुबह करीब 6 बजे टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हुआ। डिवाइडर से भिड़ंत के बाद कार करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। चालक सीट से बाहर गिर गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू करके चारों घायलों को निकाला। उन्हें बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घना कोहरा छाया था। स्पीड ज्यादा होने और टायर फटने से हादसा हुआ। मृतक गाजियाबाद के नमक व्यापारी बताए जा रहे हैं। वे सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर से मिलने लखनऊ जा रहे थे।

ये भी देखे: बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ब्रेज़ा ने वैगनआर को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

You may also like