LSG बनाम SRH Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL 2025 में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा, जब उसने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात दी। यह रोमांचक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया, जहां लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसे शानदार तरीके से सही साबित कर दिखाया। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, लेकिन LSG ने 23 गेंदें बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया।
ठाकुर ने तोड़ी SRH की कमर
मैच की शुरुआत में शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। उन्होंने 4 अहम विकेट चटकाकर SRH की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। ठाकुर का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास रहा, क्योंकि मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था। चोटिल मोहसिन खान की जगह टीम में शामिल हुए ठाकुर ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और साबित कर दिया कि उनमें कितना दम है। उनकी गेंदबाजी ने लखनऊ को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने बाकी काम पूरा कर दिया।
LSG बनाम SRH: पूरन और मार्श की तूफानी बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम को निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने जीत की राह पर डाल दिया। पूरन ने महज 26 गेंदों में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, मिचेल मार्श ने भी 31 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली और मार्च में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। इन दोनों की साझेदारी ने SRH के गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
अब्दुल समद ने आखिरी पलों में कमाल कर दिखाया। समद ने सिर्फ 8 गेंदों में 22 रन ठोक डाले, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस छोटी मगर धमाकेदार पारी ने LSG की जीत पर मुहर लगा दी।
SRH की कमजोरी उजागर
इस हार ने सनराइजर्स हैदराबाद की एक बड़ी कमजोरी को सामने ला दिया। टीम की बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर दिखी। मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज दबाव में ढह गए, जिसका फायदा लखनऊ ने बखूबी उठाया। दूसरी ओर, LSG की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में संतुलित प्रदर्शन किया और सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की।
ये भी देखे: KKR बनाम RR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा