Kullu News: भुंतर में पंजाब का युवक 16 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार

by Manu
ड्रग्स

कुल्लू, 15 दिसंबर 2025: पुलिस ने गश्त के दौरान पंजाब के एक युवक को 16 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ लिया। आरोपी बड़ा भूईन इलाके में घूम रहा था। पुलिस ने शक होने पर उसे रोका और तलाशी ली। जेब से चिट्टा बरामद हो गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान सिमरनजीत सिंह (25) पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई। वह गांव किरन करनौली गुमताला बाईपास अजनाला रोड तहसील एवं जिला अमृतसर पंजाब का रहने वाला है।

एसपी कुल्लू मदन लाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच चल रही है। आरोपी से पूछताछ में नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश हो रही है।

ये भी देखे: नूरपुर में महिला नशा तस्कर 10.38 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार, घर में चल रहा था कारोबार

You may also like