कैमूर पुलिस ने 44 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को दबोचा

by Manu
जहरीली शराब

कैमूर, 30 सितंबर 2025: बिहार के कैमूर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने 44.46 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बबलू कुमार और गुलशन राजभर के रूप में हुई है। दोनों पड़ियारी गांव के रहने वाले हैं और कुढ़नी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। पूछताछ में पता चला कि वे इसी इलाके में शराब की तस्करी का धंधा चला रहे थे। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिलों को भी मौके से जब्त कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है।

ये भी देखे: कैमूर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल 60 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

You may also like