जींद, 27 अगस्त 2025: थाना साइबर क्राइम जींद की पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर तीन सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने पार्ट-टाइम जॉब और ऑनलाइन टास्क के नाम पर लोगों को ठगने का जाल बिछाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर थाना जींद के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 को थाने में शिकायत मिली थी कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर और टेलीग्राम लिंक के जरिए शिकायतकर्ताओं से 3.46 लाख रुपये की ठगी की गई। इस शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा नंबर 122, धारा 318(4) BNS के तहत दर्ज किया गया।
जांच के दौरान सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने बैंक खातों, UPI IDs, और संबंधित KYC विवरण की गहन पड़ताल की। इस जांच के आधार पर पुलिस ने राजस्थान में छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। कुलदीप सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर लोगों को झूठे ऑफर देकर ठगते थे।
ये भी देखे: हरियाणा के जींद में NIA की रेड, जिम संचालक के घर की छापेमारी