Jharkhand News: बोकारो में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, दो माओवादी ढेर

by Manu
अबूझमाड़ मुठभेड़

बोकारो, 16 जुलाई 2025: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में सियारी पंचायत के जिल्का पहाड़ पर बुधवार (16 जुलाई 2025) तड़के सुबह करीब 6:30 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान की शहादत हो गई, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। पीटीआई के अनुसार, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो माओवादियों को मार गिराया है।

मुठभेड़ के दौरान कुछ देर तक इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीण डर के मारे अपने घरों में ही रहे। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ अभी भी जारी है, और घायल जवानों को निकालने के लिए एयर एम्बुलेंस मंगाई जा रही है।

बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चल रहा है। सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है, और घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है। यह इलाका नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है, और पहले भी यहां कई मुठभेड़ हो चुकी हैं।

ये भी देखे: झारखंड के बोकारो में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर

You may also like