झज्जर मुठभेड़ विवाद: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एसआईटी गठन के दिए आदेश, 6 दिनों में रिपोर्ट मांगी

by Manu
झज्जर मुठभेड़

झज्जर, 20 जनवरी 2026: हरियाणा के झज्जर जिले में हुई पुलिस-बदमाश मुठभेड़ मामले में डीघल गांव के ग्रामीणों और खाप प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने निष्पक्ष जांच की मांग की। सीएम सैनी ने ग्रामीणों की मांग पर एसआईटी गठन के आदेश दिए हैं। एसआईटी को 6 दिनों के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मुठभेड़ में भाजपा प्रवक्ता के भाई पंकज को पैर में गोली लगी। साथ ही एएसआई प्रवीण भी घायल हो गए। दोनों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप लग रहे है।

डीघल और रमायना गांव की पंचायतों ने अलग-अलग अल्टीमेटम जारी किए हैं। डीघल गांव की पंचायत में पंकज समेत दो अन्य युवकों को बेकसूर बताया गया। पंचायत ने उन्हें सौंपने की मांग की। वहीं एएसआई प्रवीण के पक्ष में खड़े ग्रामीण पंकज की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दोनों गांवों में भाईचारे की बातें हो रही हैं लेकिन तनाव कायम है।

सोमवार रात दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने सीएम से निष्पक्ष जांच की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि मुठभेड़ में साजिश रची गई।

ये भी देखे: झज्जर में गौड़ अस्पताल संचालक को दो करोड़ की रंगदारी की मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

You may also like