भारत को दहलाने की JeM की बड़ी साजिश नाकाम, 350 किलो विस्फोटक और 2 AK-47 बरामद

by Manu
350 किलो विस्फोटक

चंडीगढ़, 10 नवंबर 2025: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से भारी हथियारों की बरामदगी की है। उन्होंने 350 किलो विस्फोटक, दो एके-47 राइफलें और गोला-बारूद जब्त किया है। जिससे बताया जा रहा है की आतंकी वारदात की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है।

इससे पहले पुलिस ने काजीगुंड के डॉक्टर आदिल अहमद राथर को गिरफ्तार किया था। उसके लॉकर से एके-47 राइफल और गोला-बारूद निकला था।

किस मामले में जांच कर रही थी पुलिस?

सब कुछ 27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगने से शुरू हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई तेज कर दी।

सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर आदिल को पोस्टर चिपकाते कैद किया गया। इसके बाद 6 नवंबर को सहारनपुर के अंबाला रोड वाले अस्पताल से उसे पकड़ा गया। JeM समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप लगा। उसके निशानदेही पर शनिवार को जीएमसी अनंतनाग में छापा मारा गया। जिसके बाद आरोपी डॉक्टर के लॉकर से एके-47 राइफल बरामद हुई।

ये भी देखे: Dehradun News: चेकिंग अभियान के दौरान मिला 125 किलो विस्फोटक, तीन आरोपी गिरफ्तार

You may also like