एस. डी. एस. ई. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में मनाया गया जन औषधि बाल मित्र सहभागिता दिवस
जैनेरिक दवाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए समूचे देश में हो रहे हैं प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना आयोजन
पटियाला :- जिला पटियाला के 100 वर्ष पुराने एस. डी. एस. ई. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में प्रधानमंत्री जन औषधि द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र स्तरीय आयोजनों के अन्तर्गत जन औषधि बाल मित्र सहभागिता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सनातन धर्म सभा (पंजीकृत), पटियाला के महामंत्री श्री अनिल गुप्ता ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका श्री अराफात अली, नोडल अधिकारी पंजाब एवं चण्डीगढ़ पी. एम. बी. आई. ने निभाई। विद्यालय की मातृ संस्था श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान श्री लाल चन्द जिन्दल और वरिष्ठ उप प्रधान श्री विजय मोहन गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में ‘सभा’ के महामंत्री श्री अनिल गुप्ता ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाने के साथ-साथ देश के करोड़ों देशवासियों के जीवन में अच्छे स्वास्थ्य के स्वप्न को साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के महत्व के बारे में बताया। इस परियोजना के नोडल अधिकारी श्री अराफात अली ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के उत्पाद समूह में कुल 2047 दवाएं और 300 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं। जो कि ब्रांडेड दवाइयों और उपकरणों की तुलना में रिटेल की दुकानों में 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ते दामों में बेचे जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्र-स्तर पर किए जा रहे इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समूचे देश के करोड़ों भारतीयों में सस्ती और उत्तम क्वालिटी की जैनेरिक दवाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ केन्द्र सरकार द्वारा देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर कार्यक्रम के इवेंट कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार भारती और लाइब्रेरियन मीनाक्षी ने भी प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी देशवासियों को जन औषधि केन्द्रों से बढ़िया और सस्ती दवाइयां खरीद कर उनका प्रयोग करना चाहिए। विद्यालय के मैनेजर श्री एन.के.जैन. और प्रिंसिपल श्री रिपुदमन सिंह ने मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल और युवा इस अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी उल्लेखनीय भूमिका निभा सकते हैं। अपने घर, परिवार, आस-पड़ोस व रिश्तेदारों को प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के बारे में जानकारी देकर वे सभी देश और समाज की सेवा करके उत्तम किरदार निभा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में पी. एम. बी. आई. के नोडल अधिकारी श्री अराफात अली ने विद्यालय के प्रिंसिपल रिपुदमन सिंह, वाइस प्रिंसिपल दिनेश शर्मा, एस. एस. मास्टर रमन कुमार और मंच संचालक अनिल कुमार भारती को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को टी शर्ट और टोपियों के साथ-साथ स्टेशनरी का सामान व खेलने हेतु गेंदें भी वितरित की गई। स्कूल की नवमी कक्षा से ग्यारहवीं कक्षा तक की छात्राओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए।
एस. डी. एस. ई. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में मनाया गया जन औषधि बाल मित्र सहभागिता दिवस
जैनेरिक दवाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए समूचे देश में हो रहे हैं प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना आयोजन
6