जालंधर नगर निगम का बड़ा एक्शन, घर-घर पहुंचकर चेक कर रहा प्रॉपर्टी टैक्स

by Manu
मकान और पीजी मालिक

जालंधर, 29 नवंबर 2025: जालंधर नगर निगम ने 100% वसूली के लिए विशेष सर्वे शुरू कर दिया है। टीमें ग्रेटर कैलाश, ग्रीन मॉडल टाउन, चीमा नगर, मीठापुर, लाजपत नगर सहित कई पॉश इलाकों में घर-घर पहुंच रही हैं।

टीम मालिक से प्रॉपर्टी टैक्स रसीद मांग रही है। रसीद नहीं होने पर मौके पर ही रजिस्ट्री/दस्तावेज देखकर टैक्स तय कर रही है। तुरंत नोटिस देकर भुगतान करने को कहा जा रहा है।

रिहायशी सर्वे पूरा होने के बाद कमर्शियल प्रॉपर्टी (दुकानें, शोरूम, फैक्ट्री) की बारी आएगी। निगम अधिकारियों ने कहा कि कोई छूट नहीं मिलेगी। बकाया न चुकाने पर प्रॉपर्टी सीज करने से लेकर नीलामी तक की कार्रवाई होगी।

ये भी देखे: जालंधर नगर निगम में हंगामा, ओएंडएम ब्रांच के एसडीओ गगन ने दिया इस्तीफा

You may also like