जालंधर, 04 सितंबर 2025: जालंधर सेंट्रल हलके के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने उन्हें 105 दिन बाद नियमित जमानत देकर बड़ी राहत दी थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उनके खिलाफ थाना रामामंडी में जबरन वसूली के आरोप में एक नया मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में रमन अरोड़ा के खिलाफ जबरन वसूली से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर अदालत में पेश करने की तैयारी में है और उनकी रिमांड लेने की योजना बना रही है। दूसरी ओर, अरोड़ा के समधी की अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई चल रही है, जिसकी अगली तारीख 17 सितंबर निर्धारित की गई है।
हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद इस नए केस ने रमन अरोड़ा की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।
ये भी देखे: Punjab News: विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान की गिरफ्तारी पर लगी रोक