पीएम मोदी के दौरे से पहले जालंधर जिला तीन दिन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित

by Manu
PM मोदी,

जालंधर, 31 जनवरी 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त सुरक्षा कदम उठाए हैं। जालंधर जिले को 30 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक अस्थायी रूप से नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।

इस प्रतिबंध के दौरान जिले की पूरी सीमा में सिविल रिमोट पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम ड्रोन मानव रहित विमान निजी या व्यावसायिक हेलीकॉप्टर तथा अन्य सिविल उड़ानों पर पूर्ण रोक रहेगी।

पीएम मोदी 1 फरवरी को जालंधर पहुंचेंगे जहां वे डेरा सच्चखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती पर मत्था टेकेंगे।

ये भी देखे: गुरु रविदास महाराज की जयंती पर 1 फरवरी को पंजाब आएंगे पीएम मोदी

You may also like