भारत में निवेशकों को मिल रहा है बेहतर रिर्टन : निर्मला सीतारमण
मुंबई, 17 फरवरी : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत ऐसी अर्थव्यवस्था है जहां निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है, जिससे मुनाफावसूली होती है। उन्होंने कहा, ‘एफआईआई भी तब बाहर जाते हैं जब वे मुनाफावसूली करने में सक्षम होते हैं। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली को लेकर चिंता को दूर करते हुए कहा कि भारत में निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है और इससे वे मुनाफावसूली कर रहे हैं। आज भारतीय बाजार में ऐसा माहौल है कि निवेश पर अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है और मुनाफावसूली भी हो रही है।’ वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि एफआईआई एक उभरते बाजार से दूसरे बाजार में नहीं जा रहे हैं।
रेसिप्रोकल टैरिफ के संबंध में हम कई सुधारात्मक कदम उठा रहे
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, रेसिप्रोकल टैरिफ के संबंध में हम कई सुधारात्मक कदम उठा रहे हैं। इनमें एंटी डंपिंग शुल्क के साथ ही सीमा शुल्क में सुधार से ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि भारत को हर लिहाज से निवेश के अनुकूल बनाया जाए। भारत ने टैरिफ को तर्कसंगत बनाकर पहले ही कई उपाय किए हैं और डंपिंग रोधी शुल्कों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है। ज्यादातर अमेरिकी आयातों पर भारत में पहले से ही सबसे कम टैरिफ दरें लागू हैं और जिन कुछ पर अधिक टैरिफ दरें हैं, उन पर बातचीत की जाएगी।
भारत में निवेशकों को मिल रहा है बेहतर रिर्टन : निर्मला सीतारमण
रेसिप्रोकल टैरिफ के संबंध में हम कई सुधारात्मक कदम उठा रहे
41