इंडिगो संकट सातवें दिन भी बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार

by Manu
सुप्रीम कोर्ट

चंडीगढ़, 08 दिसंबर 2025: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में रुकावटें सातवें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहीं है। सोमवार को दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट से 250 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं। यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट पहुंची याचिका पर शीर्ष अदालत ने तत्काल हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने मुद्दे का संज्ञान लिया है और समय पर कदम उठाए हैं।

चीफ जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने याचिकाकर्ता वकील को सुनते हुए कहा कि हम जानते हैं कि लाखों यात्री फंसे हुए हैं। कुछ के स्वास्थ्य या जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन भारत सरकार ने इसकी नोटिस ली है। अभी कोई तात्कालिकता नहीं दिखती। याचिका में दावा किया गया था कि फ्लाइट कैंसलेशन के बिना सूचना के यात्रियों को भारी नुकसान हो रहा है। 95 एयरपोर्ट्स पर 2500 उड़ानें प्रभावित हैं।

ये भी देखे: IndiGo Crisis: आज भी इंडिगो संकट बरकरार, 350 से ज़्यादा उड़ानें रद्द

You may also like