भारत 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा- योगी आदित्यनाथ

by Manu
सीएम योगी आदित्‍यनाथ

लखनऊ, 03 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी कानपुर में आयोजित ‘समन्वय’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है और वर्तमान में यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

सीएम योगी ने आईआईटी कानपुर के गौरवशाली इतिहास की सराहना की और बताया कि अगले वर्ष तक कानपुर में एक नया मेडटेक सेंटर स्थापित हो जाएगा, जो प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय होगा। उन्होंने ‘समन्वय’ कार्यक्रम को उद्योग और शिक्षा जगत के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु बताया, जो नवाचार और विकास को बढ़ावा देगा।

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी कानपुर के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल तकनीकी शिक्षा, बल्कि अनुसंधान और उद्योगों के साथ सहयोग में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

ये भी देखे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

You may also like