नई दिल्ली, 22 अप्रैल : India-US trade agreement : भारत अमेरिका (India-US) के नए प्रशासन के साथ व्यापार समझौतों पर ‘‘सक्रिय रूप से बातचीत’’ कर रहा है और उसे उम्मीद है कि इस साल सितंबर-अक्तूबर तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण सकारात्मक रूप से पूरा हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने रविवार को कहा कि अमेरिका की नयी सरकार के साथ भारत सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है।
जल्द होंगे पहले चरन के हस्ताक्षर
सीतारमण ने यह उम्मीद भी जताई कि दोनों देशों के बीच इस साल सितंबर-अक्तूबर तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (India-US trade agreement) के पहले चरण पर हस्ताक्षर हो जाएंगे। सीतारमण ने यहां भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत में कहा, ‘हमने यहां सरकार के साथ बातचीत को जो प्राथमिकता दी है, वह फरवरी में प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे से भी स्पष्ट है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यहां आए थे। मैं यहां इसलिए आई हूं, क्योंकि मुझे आईएमएफ और विश्व बैंक की बैठक में भी शामिल होना है। मैं यहां अपने समकक्ष वित्त मंत्री से मिलने वाली हूं। हम पूरे उत्साह से अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत कर रहे हैं। मैं यहां हूं, और अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत में हैं।’
आईएमएफ और विश्व बैंक से करनी है बैठक
वित्त मंत्री ने कहा, हमने यहां सरकार के साथ बातचीत को जो प्राथमिकता दी है, वह फरवरी में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा (PM US trip) के दौरान हुई बातचीत के अनुरूप है।। वाणिज्य और व्यापार मंत्री यहां आए थे। मैं यहां इसलिए गई हूं क्योंकि मुझे आईएमएफ और विश्व बैंक के साथ भी बैठक करनी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति भी हैं भारत के दौरे पर
सीतारमण (Sitaraman) ने कहा, मैं यहां अपने समकक्ष वित्त मंत्री से मिलने वाली हूं। हम उत्सुकता के साथ हम अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान, अमेरिकी उपराष्ट्रपति भी भारत में हैं। उम्मीद है कि वह आज शाम या कल प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। अमेरिका और भारत ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) का लक्ष्य रखा है, जो एक तरह का मुक्त व्यापार समझौता है। दोनों ने प्रस्तावित बीटीए को दो चरणों में पूरा करने का फैसला किया है।