वाराणसी, 9 जून 2025: आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा मिलने के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए जाएँगे। लेकिन अभी इसके लिए बजट जारी नहीं हुआ है। इसके लिए स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी (एसएफसी) का गठन किया गया है। कमेटी की बैठक दिल्ली में अगले सप्ताह तक हो सकती है। इस बैठक में बजट की पहली किस्त मिलने पर मुहर लगेगी।
एम्स जैसी सुविधा को लेकर आईएमएस में पिछले साल नवंबर में शिक्षामंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, एम्स के निदेशक सहित बीएचयू के कुलपति, आईएमएस निदेशक की मौजूदगी में नए सिरे से एमओयू हो चुका है। इसके बाद से आईएमएस में इमरजेंसी मेडिसिन सहित नए विभागों के खोले जाने के साथ ही जांच और इलाज की सुविधा को अपग्रेड करने की तयारी चल रही है।
इन फैसलों पर लगेगी एसएफसी की बैठक में मुहर
आईएमएस को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 100 करोड़ रुपये का बजट जांच की मशीनों के खरीदने और मरीजों से जुड़ी सुविधाओं में इजाफा करने को लेकर दिया जाएगा। इस फैसले पर भी सएफसी की बैठक में मुहर लगेगी।
पिछले माह की 26 तारीख को एम्स नई दिल्ली से आए प्रो. संजय राय आईएमएस में निदेशक व् अन्य अधिकारियों से सुविधाओं के विस्तार के बारे में चर्चा कर चुके हैं। संभावना है की अगले सप्ताह तक एसएफसी की बैठक दिल्ली में हो सकती है।
यह भी पढ़े: Mau News: नर्स ने गर्भावति महिला को लगाया गलत इंजेक्शन, गर्भ में बच्चे ने तोड़ा दम