अगर काम ना मिला तो कोई भी काम करने के लिए तैयार हूं : रणवीर शौरी

by TheUnmuteHindi
अगर काम ना मिला तो कोई भी काम करने के लिए तैयार हूं : रणवीर शौरी

नई दिल्ली, 14 अगस्त : रणवीर शौरी को हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 पर देखा गया था। एक्टर अब केके मेनन के साथ ड्रामा सीरीज शेखर होम में नजर आ रहे हैं। रणवीर ने अपनी एक्टिंग लाइफ को लेकर कई सारी दिक्कतों का सामना किया है और इसका जिक्र उन्होंने बिग बॉस पर भी किया था। शो पर उन्होंने कहा था कि काम ढूंढऩा वाकई बहुत चैलेंजिंग है। अब इसी पर उन्होंने और खुलकर बात की है।रणवीर ने कहा कि अगर आगे चलकर मुझे एक्टिंग का मौका नहीं मिलता है तो मैं कोई भी काम करने के लिए तैयार हूं। एक्टर ने कहा कि वो इस फील्ड का कोई भी काम करने के लिए तैयार हैं, फिर चाहे वो स्पॉट बॉय और लेबर का ही काम क्यों ना हो।

You may also like