आई. टी. आई में रोजगार मेले में 215 उम्मीदवारों का हुआ चुनाव

by TheUnmuteHindi
आई. टी. आई में रोजगार मेले में 215 उम्मीदवारों का हुआ चुनाव

आई. टी. आई में रोजगार मेले में 215 उम्मीदवारों का हुआ चुनाव
पटियाला, 8 फरवरी : पटियाला जिले के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार और स्वै- रोजगार के मौके मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार के निदे्रशों के अनुसार जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो पटियाला की तरफ से सरकारी आई. टी. आई ( लडक़े), पटियाला के सहयोग के साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया। डिप्टी कमिश्नर- कम- चेअरपरसन, डी. बी. ई. ई. डा. प्रीति यादव की अगुवाई और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( विकास) – कम- सी.ई.ओ. डी. बी. ई. ई. अनुप्रिता जौहल के नेतृत्व में लगाए मेले में 215 उम्मीदवारों की नौकरी के लिए चुनाव हुआ है। इस मौके भाग ले रहे नौजवानों को संबोधन करते प्रिंसिपल सरकारी आई. टी. आई ( लडक़े), नाभा रोड़, पटियाला हरदीप कुमार ने कहा कि सरकार बेरोजगारी को नकेल डालने लिए हर संभव यत्न कर रही है और नौजवानों को भी सरकार की तरफ से किये जा रहे इन प्रयासों का भरपूर लाभ लेना चाहिए। प्लेसमेंट अफसर ठाकुर सौरभ सिंह ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में लगभग 21 प्राईवेट और स्वै रोजगार मुहैया करवाने वाले विभागों की तरफ से हिस्सा लिया गया। रोजगार मेले में प्राईवेट कंपनियां जैसे कि जी.एस.ए इंडस्ट्रीज, टैक महिंद्रा, चैकमेट सुरक्षा, जेएस डब्ल्यू, प्रीत ट्रैक्टर, एस.बी.आई लाईफ, स्वराज ग्रुप की तरफ से जिला पटियाला के लिए अलग- अलग पोस्टों के लिए इंटरव्यू ली गई। इस कैंप में 438 उम्मीदवारों ने भाग लिया और 215 उम्मीदवारों की मौके पर ही चयन किया गया।

You may also like