हिमाचल प्रदेश सरकार फिर लेगी नया कर्ज, सरकारी कोष में आएंगे इतने रुपए

by Manu
हिमाचल कर्ज

शिमला, 31 मई 2025: हिमाचल प्रदेश सरकार एक बार फिर 800 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की तैयारी में है। यह कर्ज 20 साल की अवधि के लिए होगा, जिसकी नीलामी 3 जून को पूरी होगी और 4 जून को यह राशि सरकारी खजाने में जमा हो जाएगी। सरकार को यह कर्ज 4 जून, 2045 तक चुकाना होगा।

आपको बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार पहले ही अप्रैल में 900 करोड़ रुपये और बाद में दो अलग-अलग मदों में 1300 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है।

2025-26 के बजट के मुताबिक, पिछली बीजेपी सरकार ने 31 मार्च, 2023 तक राज्य पर 76,185 करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ा था। इसके बाद वर्तमान सरकार ने अब तक 29,046 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लिया है।

इस राशि में से 12,266 करोड़ रुपये ब्याज चुकाने में खर्च हुए, जबकि 8,693 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर लगाए गए। इन आंकड़ों को जोड़ें तो हिमाचल पर कुल कर्ज अब 98,875 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

ये भी देखे: Himachal News: सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक

You may also like