Himachal News: ओडरा खड्ड में नहाने गए दो दोस्त डूबे, एक का शव बरामद

by Manu
ओडरा खड्ड

चम्बा, 11 जून 2025: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। बुधवार को मंगला के पास ओडरा खड्ड में नहाने गए दो युवक पानी में डूब गए। इनमें से एक युवक का शव तो बरामद कर लिया गया है, लेकिन दूसरा अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।

यह हादसा बुधवार दोपहर का है। चुराह क्षेत्र के चांजू गांव के दो युवक ओडरा खड्ड में नहाने गए थे। खड्ड में पानी की गहराई का अंदाजा न होने की वजह से वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

आसपास के लोगों ने जब उन्हें डूबते देखा तो तुरंत मदद के लिए आगे आए और पुलिस को खबर दी। सुलतानपुर चौकी से पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने एक युवक का शव खड्ड से निकाल लिया, लेकिन दूसरा युवक अभी तक नहीं मिला। पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर उसकी खोज में जुटे हैं।

इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। लापता युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है, और सभी को उम्मीद है कि उसे जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।

ये भी देखे: Rajasthan News: बनास नदी में नहाने गए 11 युवक डूबे, 8 की मौत की खबर

You may also like