हिमाचल CM सुक्खू ने भाजपा को दी खुली चुनौती- ”पेखुबेला सोलर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार…”

by Manu
ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम सुक्खू

शिमला, 25 अगस्त 2025: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी दल भाजपा को कड़ा संदेश देते हुए चुनौती दी है कि अगर ऊना जिले के पेखुबेला सोलर पावर प्रोजेक्ट में कोई भ्रष्टाचार हुआ है, तो वे इसकी शिकायत प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में कर दें। यह बयान विधानसभा में नियम 63 के तहत भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर द्वारा उठाए गए मुद्दे पर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने सदन में स्पष्ट किया कि प्रोजेक्ट को अत्यधिक बारिश के कारण पानी भर जाने की वजह से बंद किया गया था, और यह 15 सितंबर से फिर से चालू हो जाएगा। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ठेका मिली कंपनी ने काम अधूरा छोड़ दिया था, इसलिए सरकार ने उनके 50 करोड़ रुपये का भुगतान रोक दिया है। जब तक मामला सुलझता नहीं है, तब तक हिमाचल प्रदेश क्लीन एनर्जी लिमिटेड (HPCL) इसकी देखरेख करेगी।

सुक्खू ने आगे जोर देकर कहा कि CBI पहले से ही इस प्रोजेक्ट को चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले से जोड़कर जांच कर रही है। उन्होंने भाजपा को निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनके पास भ्रष्टाचार के कोई ठोस दस्तावेज हैं, तो वे उन्हें न सिर्फ सदन में पेश करें, बल्कि CBI को भी सौंप दें।

ये भी देखे: हिमाचल CM सुक्खू ने रजनी पाटिल से की मुलाकात, कांग्रेस संगठन और भाजपा पर साधा निशाना

You may also like