चंडीगढ़, 25 दिसंबर 2025: अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर मेडिकल इवैक्यूएशन (बीमार पर्यटकों को बचाने) के मिशन पर था, लेकिन खुद ही क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 5 लोगों की मौत हो गई।
हादसा पर्वत के लोकप्रिय क्लाइंबिंग रूट पर बाराफू कैंप और किबो समिट के बीच हुआ। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार क्रैश बाराफू वैली में लगभग 4,700 मीटर की ऊँचाई पर हुआ। हेलीकॉप्टर एयरबस AS350 B3 मॉडल का था, जिसे किलिमेडएयर (सवाना एविएशन लिमिटेड) संचालित करती है। यह कंपनी पीक सीजन में रोजाना कई रेस्क्यू ऑपरेशन करती है।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर बीमार पर्यटकों को नीचे लाने के लिए ऊपर गया था। लेकिन अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों में पायलट, क्रू मेंबर और मेडिकल टीम के सदस्य शामिल बताए जा रहे हैं। अभी तक सभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी देखे: US Helicopter Crash: कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टर हाईवे पर हुआ क्रैश, 3 लोग घायल