पाक-अफगान सीमा पर फिर भारी गोलीबारी, स्पिन बोल्डक में चार अफगान नागरिक मारे गए

by Manu
afg pak

चंडीगढ़, 05 दिसंबर 2025: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की विवादित सीमा पर तनाव फिर भड़क गया है। चमन-स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग पर दोनों सेनाओं के बीच दो घंटे से ज्यादा गोलीबारी चली। अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सेना पर पहले हमला करने का आरोप लगाया तो पाकिस्तान ने तालिबान को उकसाने का दोषी ठहराया।

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में रात करीब दस बजे गोलीबारी शुरू हुई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आवासीय इलाकों में भी गोलियां गिरीं। अफगान अधिकारियों ने बताया कि चार नागरिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। स्पिन बोल्डक के गवर्नर अब्दुल करीम जहां ने पुष्टि की कि पाकिस्तानी तोपखाने ने हल्के और भारी हथियारों से हमला किया। कंधार के एक अस्पताल में शव और घायलों को लाया गया।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “दुर्भाग्य से आज शाम पाकिस्तानी पक्ष ने एक बार फिर कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में अफगानिस्तान की ओर हमले किए। इस्लामिक अमीरात की सेना को जवाब देना पड़ा।” उन्होंने कहा कि यह हमला बिना उकसावे के था।

ये भी देखे: अफगान बॉर्डर पर विद्रोहियों का पाकिस्तानी सेना पर हमला, 11 पाकिस्तानी सैनिक की मौत

You may also like