हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं एग्जाम की डेटशीट

by Manu
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड

चंडीगढ़, 27 जनवरी 2026: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का डेटशीट जारी कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी।

12वीं कक्षा का पहला पेपर 25 फरवरी को अंग्रेजी विषय का होगा। वहीं 10वीं कक्षा का पहला पेपर 26 फरवरी को गणित का होगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

इस साल पूरे हरियाणा में कुल 5.21 लाख छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब परीक्षा केंद्र उनके मूल स्कूल से अधिकतम दो किलोमीटर के दायरे में ही बनाए गए हैं। ग्रामीण इलाकों के छात्रों को शहर आने-जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें नजदीकी सरकारी या निजी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देनी होगी।

नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कई नए कदम उठाए हैं। इस बार उत्तर पुस्तिका पर पहली बार बारकोड लगाया जाएगा। इससे उत्तर पुस्तिकाओं की पहचान आसान होगी और नकल की संभावना कम होगी।

बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि पूरी व्यवस्था छात्र-केंद्रित रखी गई है। यात्रा की परेशानी कम करने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को खास राहत मिलेगी। डेटशीट की पूरी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी देखे: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट

You may also like