फतेहाबाद, 20 सितंबर 2025: हरियाणा के फतेहाबाद में रोडवेज विभाग ने अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए तीन चालकों को तुरंत निलंबित कर दिया। ये कार्रवाई ड्यूटी जॉइन न करने की लापरवाही के चलते की गई है। रोडवेज महाप्रबंधक (GM) गायत्री अहलावत ने शुक्रवार को ये सख्त कदम उठाया, जो विभाग में अनियमितताओं पर लगाम कसने का संकेत दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, चालक रिशाल सिंह, शैलेंद्र और पवन पिछले तीन साल से RTA कार्यालय में डेपुटेशन पर तैनात थे। हाल ही में GM ने इनका तबादला कर रोडवेज विभाग में ड्यूटी जॉइन करने के साफ निर्देश जारी किए थे। इनमें से सिर्फ चालक सुनील ने आदेश का पालन किया और RTA से रिलीव होकर नई पोस्टिंग पर रिपोर्ट कर दी। लेकिन बाकी तीनों ने इनकार कर दिया और तय समय पर रिलीव होने से मुकर गए।
GM ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए तीनों को तत्काल निलंबित कर दिया। रोडवेज प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि विभागीय आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ये भी देखे: पानीपत में हरियाणा रोडवेज बस डाहर टोल प्लाजा पर खंभे से टकराई, 15 यात्री घायल