हरियाणा पुलिस ने 67 हरियाणवी गाने किए बैन, सबसे ज्यादा मासूम शर्मा के 19 गाने प्रतिबंधित

by Manu
हरियाणा गाने बैन

चंडीगढ़, 16 जनवरी 2026: हरियाणा पुलिस ने राज्य में कानून-व्यवस्था और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले हरियाणवी गानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 29 गायकों के कुल 67 गाने को आपत्तिजनक करार देते हुए बैन कर दिया है।

सूची के अनुसार सबसे ज्यादा 19 आपत्तिजनक गाने गायक मासूम शर्मा के प्रतिबंधित हुए हैं। नरेंद्र भगाना और अमित सैनी रोहतकिया के छह-छह गाने को बैन कर दिया हैं। आशु ट्विंकल के आठ गाने इस सूची में हैं। मनीषा शर्मा के सात गाने भी शामिल हैं। प्रतिबंधित होने से पहले ही इन गानों को सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं।

पुलिस ने इन गानों को यूट्यूब, अमेजन म्यूजिक, स्पॉटिफाई, गाना, जियो सावन और अन्य प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। STF की टीम इन प्लेटफॉर्म्स से संपर्क कर रही है और आवश्यक कानूनी नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

ये भी देखे: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन हुए, अब तक कुल 14 गाने बैन

You may also like