चंडीगढ़, 20 जनवरी 2026: हरियाणा में धान खरीद घोटाले की जांच तेज होने के बीच सरकार ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 19 जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों (डीएफएससी) के तबादले कर दिए हैं। साथ ही कुरुक्षेत्र और करनाल जिले के डीएफएससी का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। पलवल और भिवानी जिले का लुक आफ्टर चार्ज भी क्रमशः जींद और फतेहाबाद के डीएफएससी से छीन लिया गया है।
विभाग के प्रधान सचिव डॉ. डी. सुरेश ने आदेश जारी किया। तबादलों का फैसला धान घोटाले की जांच को निष्पक्ष और तेज करने के उद्देश्य से लिया गया है।
धान घोटाले में अब तक कई कार्रवाइयां हो चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के 39 मंडी सचिवों को चार्जशीट जारी की है। इन पर गेट पास काटने में बड़ी अनियमितता बरतने का आरोप है। जांच में सामने आया कि अधिकतर मंडियों में गेट पास मंडी से बाहर के आईपी एड्रेस से काटे गए। इससे धान की फर्जी खरीद और बाहर ले जाने का रास्ता साफ हुआ।
ये भी देखे: HSVP घोटाला: पूर्व विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा समेत पांच के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस