Haryana News: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

by Manu
मौत

हिसार, 23 जुलाई 2025: आजाद नगर थाना क्षेत्र की मंगाली चौकी में 48 वर्षीय संजय कांटीवाल की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने उनकी पत्नी की शिकायत पर रात को पकड़ा था। पत्नी ने डायल 112 पर शराब के नशे में झगड़ा करने की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने संजय को हवालात में बंद किया था।

हवालात में संजय की मौत की खबर फैलते ही गांव के कई लोग मंगाली चौकी के बाहर जमा हो गए। मृतक की बहन सुमन और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे और चौकी के बाहर बैठकर विरोध जताया।

परिजनों का कहना है कि पुलिस पहले भी कई बार संजय को पकड़कर ले गई थी, लेकिन इस बार उसकी मौत कैसे हुई, इस बारे में पुलिस कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस कमरे में संजय को रखा गया था, वहां न तो पंखा था और न ही कूलर। उन्होंने यह भी कहा कि अगर संजय को कोई तकलीफ थी, तो पुलिस को परिजनों को सूचित करना चाहिए था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शशांक कुमार सावन मंगाली चौकी पहुंचे और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने चौकी का गेट बंद कर दिया।

ये भी देखे: Haryana Crime: हिसार में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, ऐसे सुलझा मामला

You may also like