चंडीगढ़, 22 सितंबर 2025: हरियाणा पुलिस को अपराध के खिलाफ नई ताकत देने के लिए DGP शत्रुजीत कपूर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब थाना प्रभारी (SHO) खुद बदमाशों और आपराधिक झुकाव वाले लोगों पर निगरानी रखेंगे। थानों को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि कोई भी शिकायत आते ही आरोपी को व्यक्तिगत रूप से थाने बुलाया जाए और उसके खिलाफ फौरन सख्त कदम उठाए जाएं।
DGP कपूर ये बातें हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे निर्देश दिए कि अपराधियों को अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाए, जिससे निगरानी और कार्रवाई में कोई ढिलाई न बरती जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, रेंज आईजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी देखे: Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार