चंडीगढ़, 24 जून 2025: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मरीज एक बार फिर से बढ़ने लगे है। प्रदेश के 6 जिलों में 20 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हालाँकि अभी तक किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में एक्टिव केसों की बात करें तो तीन जिले सबसे हॉट बने हुए हैं। जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और करनाल शामिल हैं। प्रदेश में कुल 66 एक्टिव केस हैं जिनमें से गुरुग्राम में 22, फरीदाबाद में 15 और करनाल में 10 कोरोना के केस शामिल है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का कहना है की कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। हम भारत सरकार की समय – समय पर दी जाने वाली एडवाइजरी को फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड से बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
यह भी पढ़े: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम नायब सैनी का बड़ा कदम ! अब वाहनों में लगेगा ये सिस्टम