चंडीगढ़, 22 मई 2025: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को हरियाणा के कल्याण फार्म पहुंचे। सीएम सैनी यहा पहुंच विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की चाची श्रीमती गुरुबचनी देवी के उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस बीच, मुख्यमंत्री ने गुरुबचनी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक के इस समय में परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई परिवार अपने प्रियजनों को खो देता है तो बहुत दुख होता है, लेकिन इस दुनिया में दो ही ऐसी चीज है जो निश्चित है। पहला है जीवन और दूसरा मृत्यु। उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।
श्रीमती गुरुबचनी देवी का 19 मई को निधन हो गया था। इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता, जेल, चुनाव, धरोहर एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर भी वहां जाकर परिवार के दुख के समय में उनके साथ खड़े रहे।
ये भी देखे: पंजाब से पानी विवाद पर बोले सीएम सैनी- कुछ भी करना पड़े लेकिन पानी लेकर रहेंगे