चंडीगढ़, 31 जनवरी 2026: HPSC Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने लंबे इंतजार के बाद हरियाणा सिविल सेवा (HCS) कार्यकारी शाखा और संबद्ध सेवाओं में 102 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2026 तक भरे जा सकेंगे।
एचपीएससी ने स्पष्ट शेड्यूल जारी किया है। प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को होगी। मुख्य परीक्षा 27 28 और 29 जून 2026 को लगातार तीन दिनों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद अगस्त-सितंबर 2026 में साक्षात्कार का दौर चलेगा।
पदों में डीएसपी सहित विभिन्न सेवाएं शामिल हैं। डीएसपी पद के लिए शारीरिक मानक तय किए गए हैं। पुरुष अभ्यर्थी का न्यूनतम कद 5 फीट 7 इंच (170.18 सेमी) और सीना 33 इंच (83.82 सेमी) होना चाहिए। फुलाव के साथ सीना 34.5 इंच होना जरूरी है। महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम कद 5 फीट 2 इंच (157.50 सेमी) रखा गया है।
आवेदन शुल्क
– सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये
– आरक्षित वर्ग (एससी बीसी ईडब्ल्यूएस) के लिए 250 रुपये
– 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
परीक्षा पैटर्न में पहले से किए गए बदलाव लागू रहेंगे। प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी जिसमें दो वस्तुनिष्ठ पेपर होंगे। मुख्य परीक्षा 600 अंकों की होगी जिसमें सामान्य अध्ययन के चार पेपर और कुछ वर्णात्मक प्रश्नपत्र शामिल हैं। प्रत्येक पेपर के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
ये भी देखे: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, HSSC ने ग्रुप-सी के 3,112 पदों पर भर्ती का विज्ञापन किया जारी