27
अमेरिका, 3 सितंबर : अमेरिका में एक समारोह दौरान चली गोली के कारण कई लोग घायल हो गए। यह समारोह कैरिबियाई संस्कृति के सबसे बड़े वार्षिक समारोह में से एक ‘वेस्ट इंडियन अमेरिकन डे परेड’ है, जिसमेें एक बंदूकधारी के हमले में सोमवार को पांच लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के चीफ ऑफ पेट्रोल जॉन चेल ने बताया कि एक बंदूकधारी ने दोपहर करीब दो बजकर 35 मिनट के आसपास ब्रुकलिन में परेड मार्ग पर लोगों के एक खास समूह पर गोलियां चलाई। परेड इससे घंटों पहले ही शुरू हो गई थी और हजारों लोग नृत्य कर रहे थे तथा ईस्टर्न पार्कवे पर मार्च कर रहे थे।