29
नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025: गुजरात ATS ने अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) मॉड्यूल से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। गुजरात ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि इनमें से दो आतंकियों को गुजरात, एक को दिल्ली और एक को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
ये चारों संदिग्ध लंबे समय से सक्रिय थे। इनके नाम जीशान, फरदीन, सैफुल्ला और फारिक बताए गए है। ये सोशल मीडिया के जरिए अल-कायदा की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। वे लोगों को अपने ग्रुप में जोड़कर उन्हें कट्टर बनाने की कोशिश कर रहे थे।
गुजरात एटीएस को गुप्त सूचना मिलने के बाद एक सुनियोजित ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत इनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई और फिर इन्हें धर दबोचा गया।
ये भी देखे: पहलगाम हमले से पहले आतंकवादियों ने की थी ISI से फोन पर बात, NIA के रिपोर्ट में खुलासा