नई दिल्ली, 2 नवम्बर : वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर महीने में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 33,821 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 41,864 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 99,111 करोड़ रुपये और उपकर 12,550 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये था। आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि अक्तूबर महीने में सकल राजस्व संग्रह नौ प्रतिशत बढक़र 1.87 लाख करोड़ रुपए हो गया। घरेलू लेनदेन से अधिक राजस्व मिलने से जीएसटी संग्रह बढ़ा है। इस दौरान आयात पर कर बढक़र 45,096 करोड़ रुपये हो गया। अक्तूबर में 19,306 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18.2 प्रतिशत अधिक है।
घरेलू लेनदेन से अधिक राजस्व मिलने से जीएसटी संग्रह बढ़ा
19