अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर Google ने जताया शोक, होमपेज पर लगाया काला रिबन

by Manu
Google ब्लैक रिबन

अहमदाबाद, 13 जून 2025: दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। कंपनी ने अपने होमपेज पर सर्च बार के ठीक नीचे एक काला रिबन आइकन लगाया है। इस आइकन पर कर्सर ले जाने पर यूजर्स को “दुखद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की याद में” का संदेश दिखाई देता है।

यह हादसा गुरुवार, 12 जून 2025 को हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) 242 यात्रियों और चालक दल के साथ लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघानी नगर में बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री, विशवासकुमार रमेश, चमत्कारिक रूप से बच गया।

विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई, और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। इस दुखद घटना ने देश-विदेश में शोक की लहर दौड़ा दी है, और गूगल (Google) का यह काला रिबन पीड़ितों के प्रति सम्मान और संवेदना का प्रतीक है।

ये भी देखे: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के शोक में टीम इंडिया ने बांधी काली पट्टी, दी श्रृद्धांजलि

 

You may also like