15
गाजियाबाद, 03 अक्तूबर 2025: उत्तर प्रदेश के लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में बुधवार को एक युवक की मारपीट में गंभीर चोट लगने के बाद दर्दनाक मौत हो गई। मृतक विशाल पर छह महीने का जिला बदर का आदेश था।लेकिन वो घर लौट आया था। इस लापरवाही को देखते हुए डीसीपी ग्रामीण ने चौकी इंचार्ज और बीट प्रभारी को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए।
जानकारी के मुताबिक, विशाल को बुधवार को ही कुछ लोगों ने जमकर पीटा था, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया। जिला बदर होने के बावजूद विशाल के घर आने की जानकारी न होने पर चौकी इंचार्ज और बीट प्रभारी की लापरवाही सामने आई है।
ये भी देखे: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में BDS छात्रा ने की खुदकुशी, उत्पीड़न के आरोप में दो टीचर सस्पेंड