dumping ground has caught fire again : डपिंग ग्राउंड में पड़े कचरे को दोबारा लगी आग : लोग परेशान

by TheUnmuteHindi
dump

पटियाला, 29 अप्रैल 2025 :dumping ground has caught fire again: शाही शहर पटियाला के घलौड़ी गेट क्षेत्र में बने डम्पिंग ग्राउंड में पड़े कचरे के विशाल ढेरों को फिर आग लगी है, जिस कारण लोग बेहद परेशान हो गए हैं। आग लगने के कारण जहां कई कई दिनों तक जहरीला धुआं निकलता रहता है, जोकि पटियालवियों patiala people को खतरनाक बीमारियों Diseases की ओर धकेलता है।
कचरे के इस ढेर पर आग अपने आप लगती है या फिर कोई लगाता है सम्बन्धित कोई बातचीत सामने नहीं आई परन्तु इस कचरे के ढेरों को आग लगाने के कारण धुआं, बदबू और जहरीली गैसें जरूर खुद ब खुद निकल कर लोगों के सामने आ गई हैं।

यहां ही बस नहीं आगे लगे कचरे ढेर में से निकल रहा धुआं और जहरीली गैसों ने डम्पिंग ग्राउंड dumping garound के आस पास के कम से कम एक किलोमीटर के क्षेत्र को तो जहां अपने चपेट में ले ही लिया है, वहां ही यह जैसे जैसे समय निकलता जा रहा है, यह धुआं व जहरीली गैसें आगे बढ़ते बढ़ते अन्य क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले रही हैं, जिसके साथ लोग खतरनाक से खतरनाक बीमारियों का शिकार होने के लिए मजबूत हैं।

लोगों को भुगतना पड़ रहा परिणाम

पटियाला शहर patiala city भर में से उठाए जाते तरह तरह के कचरे में से जहां तरह तरह की वस्तुएं होती हें, को जब आग fire लगा दी जाती है तो इसमें से सिर्पु बदबू ही नहीं उठती, बल्कि इसमें से खतरनाक जहरीले कणों वाली गैंसे भी निकलती हेँ, जिसका परिणाम सिर्फ वहां रह रहे लोगों people को भुगतना पड़ रहा है, बल्कि इसका बुरा परिणाम आने वाले समय में इस सभी के लिए जिम्मेदार सरकारी विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ समय समय की राजनीतिक पार्टियों क ी सरकारों को भी किसी ना किसी रूप में भुगतना पड़ सकता है।

समस्याओं को जिंदगी का हिस्सा मान रहे लोग

डम्पिंग ग्राउंड का हल पिछले कई दशकों से किसी भी पार्टी की सरकार की तरफ से इस समस्या का हल तत्काल तौर पर करके पक्के तौर पर नहीं किया जा सका है, जिस कारण पटियालवी patiala people इस कचरे के ढेरों में से उठने के लिए बदबू व धुएं और जहरीली गैसों gas से अब जहां तंग नजर आते हैं, वहां वह इन समस्याओं को अपनी जिंदगी का हिस्सा मान कर भी अपनी रहती जिंदगी को जीने के लिए मजबूर हैं।

राजनैतिक नेता रोटियां सेकने की जगह इस मसले पर इकठ्ठा हों

पटियाला शहर patiala city का एक बेहद गंभीर मसला है, कई दशकों से यह मांग पुरानी है। शिरोमणी अकाली दल akali dal की सरकारें रही, किसी ने इस तरफ नहीं सोचा। पांच साल कांग्रेस congress की सरकार रही, पूरा पंजाब पटियाला से चला, सीएम पंजाब पटियाला का था। फिर भी इसका कोई हल नहीं हुआ। अब की सरकार भी इसको हल करने की कोशिशें कर रही है, जब भी यहां आग लगती है तो राजनैतिक नेता एक दूसरे पर दुशणबाजी करने लग जाते हैं। चाहिए यह है कि इस गंभीर मसले पर समुचे नेता एकजुट हों व इसका हल करें। पटियाला शहर में से आ रहा कचरा यहां गिरता है। आखिर इस कचरे का क्या हल है। आज इस मसले बारे सोचने की जरूरत है जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।

हम कचरे के डम्प का हल करने के लिए गंभीर : अजीतपाल कोहली

पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली mla ajitpal singh kohali के साथ जब संपर्क बनाया तो उन्होंने कहा कि कचरे के डम्प के हल के लिए हम पूरी तरह गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि गत दिनों उन्होंने ने नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया और पूरी टीम के साथ डम्प का जायजा लिया था। निगम की टीम काम कर रही है।

आग क्यों लगती है, इसके कारणों की भी जांच की जाएगी। हम कचरे के डम्प को धीरे धीरे खत्म करने के लिए यत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि 25 सालों से सरकारों ने गंद ही इतना डाला कि गंदगी ही बहुत इक_ी हो गई। अब 25- 30 साल पुरानी गंदगी और कूड़ा कर्कट हम धीरेे धीरेे खत्म कर रहे हैं। पटियालवी हमारा परिवार हैं। इस लिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं।

यह भी देखें : न्यू जर्सी के जंगलों में लगी आग, हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया

You may also like