चंडीगढ़, 11 सितंबर 2025: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में वांछित भगोड़े मुनव्वर खान को कुवैत से भारत प्रत्यर्पित कराया है। यह कार्रवाई सीबीआई की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू) ने विदेश मंत्रालय और कुवैत की राष्ट्रीय अपराध शाखा (एनसीबी-कुवैत) के साथ मिलकर अंजाम दी।
सीबीआई की प्रवक्ता ने बताया कि मुनव्वर खान चेन्नई में दर्ज एक मामले में आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों में वांछित था। खान ने बैंक ऑफ बड़ौदा को धोखा देने की साजिश रची थी और इसके तुरंत बाद कुवैत भाग गया था। जिसके बाद उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था। सीबीआई ने फरवरी 2022 में इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था।
11 सितंबर 2025 को कुवैत पुलिस की सुरक्षा में मुनव्वर खान को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां सीबीआई की विशेष कार्य बल (एसटीबी) चेन्नई की टीम ने उसे हिरासत में लिया।
ये भी देखे: कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली कंबोडिया से भारत लाया गया, सात लाख का था इनाम