फरवरी में भारत की यात्रा पर आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, AI समिट में होंगे शामिल

by Manu
इमैनुएल मैक्रों

नई दिल्ली, 09 जनवरी 2026: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को पेरिस में राजनयिक कोर को संबोधित करते हुए पुष्टि की कि वे अगले महीने (फरवरी 2026) भारत की यात्रा पर आएंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत भारत एआई-इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी करने जा रहा है।

राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “पिछले वर्ष फ्रांसीसी कूटनीति की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक सहयोग रहा। पेरिस में आयोजित एआई समिट में दुनिया भर के देश शामिल हुए और इस पहल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर आगे बढ़ाया गया। हमने एआई समिट के जरिए महत्वपूर्ण प्रगति की है। पूरी दुनिया पेरिस आई थी और अगले महीने मैं भारत जाकर इस सहयोग को आगे बढ़ाऊंगा।”

यह सम्मेलन 19 और 20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस एआई एक्शन समिट के दौरान इसका ऐलान किया था। यह सम्मेलन ग्लोबल साउथ में होने वाला पहला वैश्विक एआई सम्मेलन होगा।

ये भी देखे: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उनकी पत्नी ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

You may also like